सोमवार, 22 जून 2020

ज़िन्दगी एक गेम है।

बहुत से सवाल हैं कि ये संसार किसने बनाया, क्यों बनाया आदि---
आज तक इसका उत्तर नहीं मिला, और न ही मिलेगा।
पर यदि हम अपने जीवन को आनंदित ढंग से बिताना चाहते हैं तो इस जीवन को एक गेम की तरह समझें। और इस गेम के मात्र नियम का पालन करें- और वह नियम है कि # आज हम जो भी हैं, जहां भी हैं, आने वाले कल में हमें आज से बेहतर होने का प्रयत्न करना है।#
तब हमारे जीवन में उत्साह सदैव के लिए बना रहेगा।
राजीव आहूजा
7060224130,9837224130

2 टिप्‍पणियां:

  1. क्षण प्रतिक्षण वेहतर होने का प्रयास ही जीवन को सकारात्मक निरंतरता और गति प्रदान करता है।आपका कथन सत्य है।

    जवाब देंहटाएं

Today's Motivational Thought !