मंगलवार, 21 जुलाई 2020

आपके संग वैज्ञानिक यात्रा, मंज़िल है-हस्तरेखा ज्योतिष (पामिस्ट्री) एवं वास्तु।

कोई भी ग्रह हमारी हाथ की रेखाओं से दूषित अथवा कमजोर प्रर्दशित हो रहा है तो उस ग्रह को बेहतर स्थिति में लाने के लिए अनेक वैज्ञानिक, मनोवैज्ञानिक व प्राकृतिक (बहुत ही सरल) उपाय हैं। और मैं अपने इस ब्लाॅग पर निरन्तर इस विषय पर चर्चा करता रहूंगा, जिसमें आप ग्रहों को तो बेहतर करना जानेंगे ही, साथ ही आप आने वाले समय में मेरे इस ब्लाॅग पर हाथ की रेखाओं के बारे में भी वैज्ञानिक जानकारी व रेखाओं को बदलने के उपाय भी जानेंगे। और वास्तु के बारे में भी सटीक जानकारी मैं आपको निरन्तर देता रहूंगा। यदि आपके मन में कोई भी नया सवाल उठे तो आप मुझे फोन या वाट्स्एप कर सकते हैं। मैं यथासंभव उसका उत्तर अपने ब्लाॅग में अवश्य दूंगा, लेकिन आपका नाम व ‌नम्बर गुप्त रहेगा।
Rajeev Ahuja
7060224130,9837224130

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Today's Motivational Thought !