----------------------------------------------------------
🪻🌻🎶🌿🪻🌻🎶🌿🪻🌻🎶
*Make Happy Thinking "A Habit"*
जैसे बुरे कार्य को बार बार करने से
वह स्वभाव बनता है,
वैसे ही अच्छे कार्य को बार बार करने से
वह भी स्वभाव बन जाता है।
दुख को कभी भी स्वभाव न बनने दें,
अन्यथा हमेशा दुखी होते रहेंगे।
सुख को स्वभाव बनायें।
जितने सुख के अवसर आएं उनको खोएं मत,
उनकी पुनरुक्ति करें।
हर पल सत्य की चर्चा करें, गुणगान करें।
और जहां-जहां से आनंद मिलता हो,
वहां बार बार जाएं,ताकि आपकी सारी ऊर्जा,
धीरे-धीरे आनंद की दिशा में प्रवाहित होने लगे।
___________________________________
Compilation By R.A.7060224130
*New Generation Palmistry Jyotish Vastu , Gems & Counseling Centre*
----------------------------------------------------------
🪻🌻🎶🌿🪻🌻🎶🌿🪻🌻🎶
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें