----------------------------------------------------------
🔺🔻🔺🔻🔺🔻🔺🔻🔺🔻🔺
*Challenges and struggles gives Sparkles to Our Personality*
हमेशा हम यह याद रखें कि
हमारे जीवन में ही कष्ट नहीं हैं,
बल्कि कुछ न कुछ दर्द सभी के जीवन में है।
मगर उसका सामना करने का हौसला
सबका अलग-अलग है।
कुछ लोग दर्द को देखते ही घबरा जाते हैं,
हताश होकर टूट जाते हैं,
पर कुछ लोगों की चुनौतियां और संघर्ष
उन्हें निखार देते हैं।
*स्वयं को प्रतिदिन निखारते रहना ही*
*जीवन का लक्ष्य है और यही आनन्द भी है।*
R.A. 7060224130
___________________________________
*New Generation Palmistry Jyotish Vastu , Gems & Counseling Centre*
----------------------------------------------------------
🔺🔻🔺🔻🔺🔻🔺🔻🔺🔻🔺
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें